• Mon. Dec 11th, 2023

    MEDICINE ONLINE / अब नहीं मिल सकेगी ऑनलाइन दवाएं , सरकार ने रोक लगाने का बनाया मन

    ByA.K. SINGH

    Mar 17, 2023

    MEDICINE ONLINE / आज़मगढ़ : आधुनिक युग में जहां घर बैठे ऑनलाइन वस्तुओं को मंगाने का कारोबार इन दिनों बढ़ रहा है । वहीं उपभोक्ताओं को उनके मूल्यों में कभी पाई जाती है जिससे इन दिनों ऑनलाइन व्यवसाय का प्रचलन बढ़ गया है। MEDICINE ONLINE

    पहले तो जहां घरेलू सामान, वस्तुएं व खाद्य सामग्री शामिल थीं, वहीं कुछ वर्षों से लोग ऑनलाइन दवाएं भी मंगाने लगे थे जिसमें उन्हें 10 से 20 परसेंट की छूट मिलती थी । इसको लेकर मेडिकल स्टोरों द्वारा वह दवाई एजेंसियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था जिस पर सरकार अब सुध ले रही है। MEDICINE ONLINE

    दवाओं के ऑनलाइन बढ़ते कारोबार व बिना चिकित्सक के परामर्श से लोगों के द्वारा दवाओं के मंगाने का इन दिनों काफी प्रचलन बढ़ा है। जबकि मान्यता यही है कि बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोई दवा न ली जाए। इसी को देखते हुए सरकार द्वारा अब ऑन लाइन दवाओं के मंगाने पर प्रतिबंध लगाए जाने का विचार आया है।MEDICINE ONLINE

    See also  TOP CRIMINAL / एसपी आजमगढ़ ने मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के सहयोगी नदीम खां सहित पांच अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्रीशीट