MDM GHOTALA / बाराबंकी :
ब
बाराबंकी के 6.50 करोड़ रुपये के एमडीएम घोटाले में सात दोषी, कल होगी सजा,
बेसिक शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों समेत 7 को कोर्ट ने माना दोषी,
न्यायाधीश ने सुरक्षित रखा फैसला, कल करेंगे सातों को सजा का ऐलान, MDM GHOTALA
अपर सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार शुक्ल कल करेंगे सजा का ऐलान,
तत्कालीन डीसी एमडीएम ने विभाग के कर्मचारियों और सहयोगियों के साथ रची थी साजिश,MDM GHOTALA
दूसरों के खाते में भेज कर डकार लिए थे एमडीएम के करीब 6.50 करोड़ रुपये,
तत्कालीन बीएसए वीपी सिंह ने जांच के दौरान पकड़ा था पूरा मामला,
तत्कालीन बीएसए ने 29 दिसंबर 2018 को नगर कोतवाली में दर्ज कराया था मामला। MDM GHOTALA