• Fri. Dec 1st, 2023

    MATHURA SHAHI DISPUTE / शाही मस्जिद ईदगाह में अमीन निरीक्षण स्थगित, मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने दिया निर्णय

    ByA.K. SINGH

    Apr 6, 2023

    MATHURA SHAHI DISPUTE /  मथुरा : मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में शाही मस्जिद ईदगाह का अमीन निरीक्षण बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक न्यायालय नीरज गोंड ने तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया। उन्होंने निरीक्षण के लिए अमीन को जारी आदेश भी वापस लेने के आदेश दिए। मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने ये निर्णय सुनाया। पहले वाद की पोषणीयता पर सुनवाई होगी या फिर अमीन निरीक्षण होगा, इस बिंदु पर अब फिर से 11 अप्रैल की तिथि सुनवाई के लिए नियत की गई है।MATHURA SHAHI DISPUTE
    हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के वाद पर न्यायालय ने 29 मार्च को शाही मस्जिद ईदगाह का अमीन निरीक्षण करने का आदेश पारित किया था। 17 अप्रैल को निरीक्षण आख्या तलब की थी। सोमवार को मस्जिद ईदगाह कमेटी और मंगलवार को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अमीन निरीक्षण रोकने की मांग की थी। कहा कि पहले ये तय होना चाहिए कि वाद पोषणीय है या नहीं, बिना हमें सुने ही अमीन निरीक्षण का आदेश जारी करना न्याय संगत नहीं है। MATHURA SHAHI DISPUTE
    वक्फ बोर्ड के प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को सुनवाई के बाद न्यायालय ने निर्णय सुरक्षित रखा। बुधवार को अमीन निरीक्षण की प्रक्रिया स्थगित कर दी। वादी के अधिवक्ता शैलेश दुबे ने बताया कि 11 अप्रैल को हम न्यायालय में फिर से अमीन निरीक्षण के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेंगे। MATHURA SHAHI DISPUTE

    See also  SUHIALDEV PARTY / सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आज अपने नीतियों से भटक चुकी हैं