• Sat. Dec 9th, 2023

    MATHURA IDGAH DISPUTE / मथुरा ईदगाह विवाद / सभी मामलों को एक अदालत में ही ट्रायल के लिए ट्रांसफर किया जाए, अगली सुनवाई 18 अप्रैल को

    ByA.K. SINGH

    Apr 11, 2023

    MATHURA IDGAH DISPUTE /  प्रयागराज :

    मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद का मामला

    इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई

    लंबित मुकदमों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग के लिए दाखिल की गई है याचिका । MATHURA IDGAH DISPUTE

    भगवान श्रीकृष्ण विराजमान और 7 अन्य की तरफ से मथुरा कोर्ट में लंबित मुकदमों को हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग के लिए दाखिल हुई है याचिका

    कोर्ट में प्रतिवादी पक्षकारों (यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, प्रबंधन ट्रस्ट की समिति, शाही मस्जिद, मथुरा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट, और श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान) ने अपना जवाब E-Mode के जरीए दाखिल किया। MATHURA IDGAH DISPUTE

    पिछली सुनवाई में प्रतिवादी पक्षकारों को कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए 7 अप्रैल तक का आखिरी मौका दिया था

    भगवान श्रीकृष्ण विराजमान और 7 अन्य की तरफ से एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, प्रभाष पांडे और प्रदीप कुमार शर्मा के माध्यम से दायर ट्रांसफर याचिका में कहा गया है कि मामले में शामिल मुद्दे भगवान कृष्ण के करोड़ों भक्तों से संबंधित हैं और यह मामला राष्ट्रीय महत्व का है।MATHURA IDGAH DISPUTE

    आज भगवान श्रीकृष्ण विराजमान और 7 अन्य की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्तनविष्णु शंकर जैन ने रखा अपना पक्ष

    याचिका में प्रार्थना की गई है कि सभी मामलों को एक अदालत में ही ट्रायल के लिए ट्रांसफर किया जाए

    कोर्ट ने AAG मनीष गोयल को भी इस मामले में अगली सुनवाई पर assist करने के लिए कहा

    कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए इस मामले में अगली तारीख 18 अप्रैल लगाई

    जस्टिस अरविंद कुमार मिश्रा- I की सिंगल बेंच कर रही है मामले की सुनवाई। MATHURA IDGAH DISPUTE

    See also  AZAMGARH CRIME / कबाड़ की दुकान की आड़ में चोरी के वाहन काटकर बेचने वाले दो अपराधी गाड़ियों के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार