• Mon. Dec 11th, 2023

    MATHURA IDGAH / ईदगाह पक्ष ने हिंदू सेना के वाद में केस स्थानांतरण के लिए दिया प्रार्थनापत्र

    ByA.K. SINGH

    Apr 9, 2023

    MATHURA IDGAH / मथुरा :  मथुरा में ईदगाह का सर्वे करके अमीन रिपोर्ट तैयार करने के मामले में ईदगाह पक्ष ने हिंदू सेना के वाद में केस स्थानांतरण प्रार्थनापत्र लगाया है। मंगलवार को इस पर सुनवाई हो सकती है।  MATHURA IDGAH

    मथुरा में हिंदू सेना के वाद में ईदगाह की अमीन रिपोर्ट का आदेश देने वाली सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट नीरज गोंड की अदालत से केस स्थानांतरण किए जाने के लिए ईदगाह पक्ष ने जिला जज की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया है। इस प्रार्थनापत्र पर मंगलवार को बहस होने की संभावना है। MATHURA IDGAH

    जब तक केस स्थानांतरण प्रार्थनापत्र पर निर्णय नहीं हो जाता तब तक सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस संबंध में कोई सुनवाई नहीं होगी। जानकारी रहे 11 अप्रैल का इस अदालत में पक्षकार के अधिवक्ता शैलेष दुबे द्वारा कोर्ट द्वारा ईदगाह के अमीन रिपोर्ट संबंधी आदेश पर रोक लगाए जाने पर अपना पक्ष रखना था। MATHURA IDGAH

    See also  LOVE DISPUTE / पुराने प्यार और प्रेमी के पत्नी के बीच बटवारा, पत्नी को पति तो प्रेमिका को जायदाद में मिला हिस्सा