MAN KI BAAT / आजमगढ़ : माननीय प्रधानमंत्री जी के “मन की बात” के 100 वें संस्करण का सजीव प्रसारण आज दिनांक 30-04-2023 को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, कोटवा, आजमगढ़ के सभागार में किया गया जिसमें 100 से अधिक किसान, किसान महिलाएं और कृषि के छात्रों ने भाग लिया । MAN KI BAAT
प्रधानमंत्री ने पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कुछ लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया । उन्होंने मन की बात को उपयोगी बताते हुए सभी को देश की प्रगति में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डी के सिंह अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं प्रभारी अधिकारी केवीके कोटवा ने किया । MAN KI BAAT
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में दिए गए सुझावों को आत्मसात करने को कहा । केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर के सिंह, डॉ रुद्र प्रताप सिंह, डॉ रणधीर नायक, डॉ अर्चना देवी, डॉ वी के विमल व शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने अपने अनुभवों को सभी के बीच साझा किया । श्री दुर्गा जी पी जी कालेज चण्डेश्वर के सहायक प्राध्यापक डॉ जीतेन्द्र कुमार ने भी सभी को उपयोगी जानकारी साझा किया । MAN KI BAAT