MAFIYA ATIQ KE SAHYOGI / जैसे-जैसे अतीक अहमद के बारे में पुलिस जानकारी हासिल कर रही है वैसे वैसे उसे उसके सिंडिकेट और उसके सहयोगियों के बारे में पुलिस को डिटेल मिल रही है । जकी अहमद, अतीक का साला, मौजूदा समय में जेल में बंद है, लखनऊ के व्यापारी अपहरण मामले में, अतीक के जमीनों के कारोबार प्रयागराज समेत कई जनपदों में संभालता है। MAFIYA ATIQ KE SAHYOGI
मोहम्मद अरमान, सिविल लाइंस का रहने वाला है, हिस्ट्रीशीतर भी है, उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी है, अभी फरार चल रहा है।MAFIYA ATIQ KE SAHYOGI
पप्पू उर्फ इम्तियाज, बेली गांव का रहने वाला है, जमीन का कारोबार करता है, भू माफिया घोषित है, जेल से बाहर रहकर जमीनों का कारोबार कर रहा है।
वदूद, माफिया अतीक के बेहद करीबी गुलफुल प्रधान का बेटा है, माफिया अतीक के जमीनों का कारोबार करता है, मौजूदा समय में जेल से बाहर रहकर जमीनों का कारोबार कर रहा है।
आसिफ दुर्रानी, हिस्ट्रीशीतर है, भू माफिया घोषित है, जेल में है।MAFIYA ATIQ KE SAHYOGI
लवकुश कुशवाहा, माफिया अतीक का करीबी, जमीनों का कारोबार करता है, भू माफिया घोषित है, जेल से बाहर है।
राशिद उर्फ नीलू, अतीक का चचेरा भाई, भू माफिया घोषित है, फरार चल रहा है।
जुल्फिकार उर्फ तोता, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, आगरा जेल में बंद है।
आबिद प्रधान, माफिया अतीक का सबसे करीबी शूटर, भू माफिया घोषित है, मौजूदा समय में जेल से बाहर है। MAFIYA ATIQ KE SAHYOGI
मोहम्मद फरहान, हिस्ट्रीशीटर है, चित्रकूट जेल में बंद है, भू माफिया घोषित है।
कपिल देव त्रिपाठी, अधिवक्ता भी है, अतीक के जमीनों का कारोबार संभालता है, भू माफिया घोषित है, मौजूदा समय में जेल से बाहर है।
आसिक उर्फ मल्ली, हिस्ट्रीशीटर है, मौजूदा समय में जेल से बाहर है। MAFIYA ATIQ KE SAHYOGI