LOVE DISPUTE / मुरादाबाद: कहां गया है पुराना प्यार में दुख सहा जा सकता है लेकिन प्रेमी की बेवफाई और एक तरफ से कहे सौतन की दिल लगाई बर्दाश्त के बाहर होती है । इसी तरह का एक मामला मुरादाबाद जिले के प्रकाश में आया है। LOVE DISPUTE
मुरादाबाद के कुंदरकी थाना अंतर्गत एक गांव में शनिवार को प्रेम विरह में घायल प्रेमिका जब प्रेमी के घर पहुंची, और अपने प्रेमी से शादी करने पर अड़ गई। उसने पांच साल पुराने प्रेम प्रसंग का राज प्रेमीकी पत्नी और सभी लोगों के सामने खोला, तो उपस्थित लोग कहानी सुनकर दंग रह गए। इस मामले का जब पत्नी ने विरोध किया तो प्रेमिका ने थाने पहुंचकर प्रेमी से शादी न होने पर जान देने की बात कहकर सभी को हतप्रभ कर दिया। LOVE DISPUTE
विवाद बढ़ता देखकर थाने के बाहर जुटी पंचायत ने अगले दिन रविवार की शाम मामला सुलझा दिया। 24 तक चली पंचायत में यह तय हुआ कि युवक अपनी पत्नी के नाम ढाई बीघा जमीन रजिस्ट्री करने के साथ ही रह रहे घर में भी हिस्सा देगा। कानूनी रूप से जमीन और मकान देने के बाद ही वह अपनी प्रेमिका से शादी कर सकेगा। पंचायत के इस निर्णय पर पत्नी ने सहमति दे दी है। LOVE DISPUTE
पंचायत में यह तय हुआ कि युवक अपनी पत्नी के नाम ढाई बीघा जमीन रजिस्ट्री करने के साथ ही घर में भी हिस्सा देगा। कानूनी रूप से जमीन और मकान देने के बाद ही वह अपनी प्रेमिका से शादी कर सकेगा। पंचायत के इस निर्णय पर पत्नी ने सहमति दे दी है।
युवती ने थाने में तहरीर देकर प्रेमी पर ही शादी का झांसा देकर शरीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। पुलिस भी हरकत में आ गई और युवक को थाने ले आई। इस मामले को सुलझाने के लिए समाज के संभ्रांत लोग भी सक्रिय हो गए। युवक की पत्नी भी रविवार को अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच गई और युवती से निकाह करने का विरोध करने लगी। LOVE DISPUTE