LOKSABHA / दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक डांटा वायरल हो रहा है जिसमें लोकसभा सीटों को जनसंख्या के हिसाब से आवंटित करते हुए प्रत्येक राज्यों में बढ़ते हुए दिखाया गया है। LOKSABHA
लोकसभा सीटों का परसीमन होने के बाद उत्तरप्रदेश में बढ़ी लोकसभा की सीटे। अब 80 की जगह 121 लोकसभा सीट और राज्यसभा की 31 सीट की जगह 47 सीट होंगी। LOKSABHA
हालांकि उपरोक्त खबर के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है यह डाटा कहां से रिलीज किया गया है या वायरल हो रहा है इस पर भी संदेह बना हुआ है।LOKSABHA