LION ATTACK / उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के के बाघ प्रभावित गांवों के आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल अब 21 अप्रैल तक बंद करने का आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने स्कूलों में अवकाश घोषित करते हुए आदेश जारी कर दिया है। बीते 13 व 15 अप्रैल को जगल के शेर ने तहसील रिखणीखाल व तहसील धुमाकोट में दो ग्रामीणों पर आक्रमण कर मार डाला था। डी एम डाॅ. आशीष चौहान ने सुरक्षा के कारणों से बाघ प्रभावित क्षेत्रों में 18 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया था। लेकिन यह अवकाश एक बार फिर उनके द्वारा बढ़ा दिया गया है। LION ATTACK
पौड़ी जिले के तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला पट्टी पैनो-चार, मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाडियूं, जुई, कांडा, कोटडी तथा तहसील धुमाकोट में ग्राम ख्यूणांई तल्ली, ख्यूणांई मल्ली, ख्यूणांई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाड़ा, सिमली तल्ली, घोडकन्द मल्ला, घोडकन्द तल्ला, कांडी तल्ली, कांडी मल्ली, मन्दियार गांव, खड़ेत, गूम, बेलम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदि सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया गया हैं। LION ATTACK
वही रिखणीखाल ब्लॉक के बाघ प्रभावित ग्राम पंचायत मेलधार के डल्ला गांव में दिनभर दोनों बाघों की आवा जाही बनी रही। इस दौरान वन विभाग की ट्रैंकुलाइज टीम ने हमलावर बाघ को ट्रैंकुलाइज करने का प्रयास किया, लेकिन रेंज से बाहर होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई। LION ATTACK