• Mon. Dec 11th, 2023

    KVK KOTVA / किसानों की सहभागिता से ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन सर्वे का कार्य कृषि विज्ञान कोटवा के कृषि वैज्ञानिकों ने किया शुरू

    ByA.K. SINGH

    Jun 13, 2023

    KVK KOTVA / आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कोटवा, आजमगढ़ की तरफ से आज ग्राम शेखपुर दाउद, वि०ख० रानी की सराय, आजमगढ़ में किसानों की सहभागिता से ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन (पी०आर०ए०) सर्वे का कार्य केन्द्राध्यक्ष प्रो० डी०के० सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया । KVK KOTVA

    उक्त कार्य में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० रुद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० रणधीर नायक, वैज्ञानिक डॉ० अर्चना देवी और डॉ० विजय कुमार विमल ने उक्त सर्वे के अन्तर्गत ग्राम के आधारभूत आंकड़ों को एकत्र किया । कार्यक्रम में गाँव की जनसंख्या, शिक्षा, खेती योग्य भूमि व खेती का स्वरूप, आदि से जुड़ी जानकारियां एकत्र की गई। सभी वैज्ञानिकों ने सम-सामयिक विषयों पर चर्चा भी की। KVK KOTVA

    See also  EXAM WARRIORS/आजमगढ़ में 107 विद्यालयों के छात्रों शिक्षकों ने सोसल मिडिया प्लेटफार्म पर देखा परिक्षा पर चर्चा, लिए सफलता के टिप्स