KVK AZAMGARH / आजमगढ : अमेरिकी दूतावास, नई दिल्ली से आये हुए वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने आज दिनांक 21-09-23 को कृषि विज्ञान केंद्र, कोटवा, आजमगढ़ का भ्रमण किया तथा केन्द्र पर संचालित परियोजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी ली । केंद्र के प्रभारी अधिकारी प्रोफेसर डी०के० सिंह ने केंद्र द्वारा कराये जा रहे क्रिया कलापों के बारे में जानकारी दी । KVK AZAMGARH
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रुद्र प्रताप सिंह ने केंद्र पर संचालित परियोजनाओं अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसन्धान संस्थान, फिलिपीन्स के दक्षिण एशियाई अनुसन्धान केंद्र, वाराणसी; अनुसूचित जाति उप परियोजना, प्राकृतिक खेती, फसल अवशेष परियोजना, ग्रामीण कृषि मौसम सेवा आदि परियोजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । डॉ विजय कुमार विमल ने सघन बागवानी के फायदे व उसमें लगी इंटरक्रॉप (हल्दी, करमी और विन्गड वीन्स के महत्व को बताया। डॉ अर्चना देवी ने केंद्र पर लगी हुई 27 विभिन्न प्रकार की धान की प्रजातियों पर आधारित क्राप कैफेटेरिया का भ्रमण कराया । KVK AZAMGARH
डॉ संजय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के अवसर पर केंद्र पर लगे आठ प्रकार के विभिन्न मिलेट्स और उनकी उपयोगिता के बारे में बताया। कृषि विभाग से खाद्य सुरक्षा सलाहकार डॉ रामकेवल यादव ने जनपद के खरीफ के आंकड़े व किसान उत्पादक संगठन के बारे में बताया । KVK AZAMGARH
डॉ सिंह ने प्रगतिशील किसान इंद्रसेन सिंह ग्राम गंधुवई विकासखंड रानी की सराय के खेत पर भ्रमण किया और इस वर्ष धान की खेती में आने वाली समस्याओ के बारे में जानकारी प्राप्त की । भ्रमण के दौरान आशीष सिंह व डॉ विनोद कुमार भी मौजूद रहे । KVK AZAMGARH