KVK AZAMGARH / आजमगढ़ : आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कोटवा, आजमगढ़ के प्रभारी अधिकारी एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय प्रो० डी०के० सिंह के नेतृत्व में केंद्र पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली का 95वाॅ स्थापना एवं तकनीकी दिवस मनाया गया। KVK AZAMGARH
भारत रत्न डॉ. सी. सुब्रमनियन आडिटोरियम, एन. ए. एस. सी., काॅम्प्लेक्स, पूसा, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी कृषक एवं महिला कृषकों को दिखाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेन्द्र सिंह तोमर माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, कोटवा, आजमगढ़-१ पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीयुत घनश्याम पटेल, प्रदेश महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे । KVK AZAMGARH
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकी पर आधारित स्टाल प्रदर्शनी का भ्रमण भी कराया गया । श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कृषक महिला एवं कृषक भाईयों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने विभिन्न नवाचारों पर चर्चा की तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कार्यों को सराहा। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० रुद्र प्रताप सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र और पूर्व में किसान हित में आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षित फसल उत्पादन के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० रणधीर नायक ने संतुलित उर्वरक प्रबंधन और प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से बताया । डॉ० अर्चना देवी (पादप प्रजनन) ने हैं भरपूर पोषक तत्वों मिलेट्स की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री अन्न की बुवाई 15 जून से लेकर 15 जुलाई तक कर लेनी चाहिए। बाजरा के बीज की मात्रा सबसे कम है 4-5 किग्रा./हे०, और बाकी मिलेट्स की 8 से लेकर 12 किग्रा./हे० है । सीधी बुवाई करने में बीज की मात्रा में कम लगती है। डॉ० विजय कुमार विमल ने प्राकृतिक खेती पर जोर दिया उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती वह खेती है जिसमें फसलों पर किसी भी प्रकार का रासायनिक कीटनाशक व उर्वरकों का प्रयोग नहीं किया जाता है सिर्फ प्राकृतिक आदानों का प्रयोग किया जाता है ।KVK AZAMGARH
उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया गया कि वे अपने घरों में पोषक वाटिका जरूर लगाएं इससे घर में हरियाली बनी रहती है और बच्चों का स्वास्थ्य भी अच्छा होता है। डॉ संजय कुमार ने खरीफ की फसलों में की तकनीकी जानकारी दी तथा खरपतवार प्रबंधन के बारे में बताया । कार्यक्रम में कुल 62 किसानों ने प्रतिभाग किया । सभी को केन्द्र की ओर से नि:शुल्क पौधों का वितरण भी किया गया । KVK AZAMGARH