KRISHNANAND RAI MURDER CASE / गाजीपुर : प्रदेश के बहुचर्चित हत्याकांड में से एक कृष्णानंद राय हत्याकांड जिसमें अंसारी बंधुओं का नाम आ रहा था उसी केस में आज गाजीपुर जनपद के एमपी एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। KRISHNANAND RAI MURDER CASE
ग़ाज़ीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने कृष्णानन्द राय हत्याकांड में गैंगेस्टर एक्ट में ग़ाज़ीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई । अब सजा के बाद अफजल अंसारी को सांसदी से भी हाथ धोना पड़ेगा KRISHNANAND RAI MURDER CASE
कृष्णानंद राय हत्याकांड में वह गाड़ी में सवार थे उनके साथ 9 लोग और वाहन मे सवार थे। घटना को अंजाम देने के लिए गंभीर रूप से रेकी की गई थी ,और मौके पर सभी लोग मारे गए थे। KRISHNANAND RAI MURDER CASE