• Fri. Dec 1st, 2023

    KRISHI JANJAGRUKTA / मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर केवीके कोटवा द्वारा किसान गोष्ठी एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

    ByA.K. SINGH

    May 23, 2023

    KRISHI JANJAGRUKTA  / आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा द्वारा पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली (लाइफ) के अन्तर्गत मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर एक किसान गोष्ठी एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम रानीपुर रजमो विकास खण्ड मोहम्मदपुर में किया गया ।KRISHI JANJAGRUKTA

    केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रुद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण करने एवं लोगों को जागरूक करने हेतु प्रतिज्ञा दिलाई गई तथा मृदा स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए विभिन्न प्रकार के कम्पोस्ट तथा हरी खाद का प्रयोग करने की सलाह दी | डॉ आर के सिंह ने मिट्टी की सेहत में सुधार हेतु फसल चक्र अपनाने हेतु सुझाव दिया ।  KRISHI JANJAGRUKTA

    बताया कि फसलों के अच्छे संयोजन से भी मिट्टी की उर्वरता ठीक रखते हुए अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं | डॉ रणधीर नायक ने मृदा की भौतिक, रासायनिक व जैविक दशाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी को मिट्टी परीक्षण कराने हेतु प्रेरित किया । डॉ वी के विमल ने मिट्टी में सूक्ष्म पोषक तत्वों और जैविक कार्बन बढ़ाने हेतु किसानों को विस्तार से बताया ।
    केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ डी के सिंह ने पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली (लाइफ) के अन्तर्गत विभिन्न विषयों पर किसान गोष्ठी, जागरूकता अभियान, प्रदर्शन आदि कार्य कराए जाने की बात कही । KRISHI JANJAGRUKTA

    See also  AZAMGARH COURT / न्यायालय द्वारा हत्या के मुकदमे में चार आरोपियों को 25 हजार जुर्माने के साथ आजीवन कारावास