KRISHI JANJAGRUKTA / आज़मगढ़ : कृषि महाविद्यालय कोटवा परिसर में 15 फरवरी 2023 को कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि आजमगढ़ जिले के सासंद श्री दिनेश लाल यादव निरहूआ रहे। KRISHI JANJAGRUKTA
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पौध रोपण एवं दीप प्रज्वलन कर किसान मेले का उद्घाटन किया गया साथ ही उन्होंने कृषि मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है यदि किसानों का विकास होगा तो हमारे राष्ट्र का विकास होगा I उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया और मोटे अनाज उपजाने एवं उपयोग करने के लिए किसानों को प्रेरित किया l KRISHI JANJAGRUKTA
कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के द्वारा की गई I उन्होंने मुख्य अतिथि को धन्यवाद करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी का भी धन्यवाद किया जिनके दिशानिर्देशन में किसानों का विकास हो पा रहा है I KRISHI JANJAGRUKTA
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव एवं अखिलेश मिश्र थे l डॉ राव ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र की किसानों के विकास में अहम भूमिका है I आज़मगढ़ जिले के उत्तरोत्तर विकास में किसानों का योगदान सराहनीय है I कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह अगुआई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। KRISHI JANJAGRUKTA
उन्होंने कहा कि इस वर्ष मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र अपनी भूमिका निभा रहा है I कृषि विजय केंद्र से नवीन तकनीक अपनाकर किसान अपनी आय दोगुनी कर रहे हैंl उन्होंने मुख्य अतिथि को धन्यवाद देते हुए कहा कि कृषि महाविद्यालय को भूमि उपलब्ध कराने में आपका योगदान सराहनीय है I KRISHI JANJAGRUKTA
इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा तकनीकि बुलेटिन एवं कृषि महाविद्यालय के द्वारा दो विषयों के प्रायोगिक मैनुअल (मृदा विज्ञान एवं कृषि अर्थशास्त्र)
का विमोचन भी किया गया I इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा श्री अखिलेश मिश्र, ब्लॉक प्रमुख पलहना, श्री अनुराग सिंह, श्री दुर्गा जी पी जी कॉलेज चंदेस्वर के प्राचार्य श्री नागेन्द्र द्विवेदी, पूर्व भाजपा नेता श्री अरविंद जायसवाल एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रभारी एवं जिले के कृषक उपस्थित रहें। KRISHI JANJAGRUKTA
किसान मेले में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि के ज्वलंत विषयों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया I जिसमें मोटे अनाज एवं मूल्य संवर्धन, संरक्षित खेती, किसान उत्पादन संगठन, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, विकसित नवीनतम प्रजातियाँ, कृषि यन्त्रों की विस्तृत जानकारी, उर्वरकों का संतुलित उपयोग, कृषि विविधीकरण, एकीकृत कृषि प्रणाली आदि विषय सम्मिलित हैं l इस जानकारी का उपयोग जिले भर किसान अपनी आय दोगुनी करने एवं बेहतर कृषि प्रणाली अपनाने में कर पाएंगे l KRISHI JANJAGRUKTA
इस के साथ साथ कृषि विज्ञान मेले में कृषि से संबंधित अन्य विभागों के स्टाल जैसे केवीके द्वारा उत्पादित उत्पाद मोटे अनाज के संबंध में, जय भारत नर्सरी, राजकीय कृषि बीज भंडार, इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड,धानुका, न्यूजी विडू सीड्स प्राइवेट लिमिटेड नवरत्ना, सरल प्राइवेट लिमिटेड, कृषि सलाह केंद्र महिंद्रा कंपनी, तमसा कंपनी न्यू हॉलैंड कंपनी आदि शामिल रहे l इस अवसर पर डॉ आर के सिंह, डॉ आर पी सिंह, डॉ रणधीर नायक, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ अर्चना देवी, डॉ विमल, डॉ अखिलेश यादव, श्री शैलेंद्र,
डॉ वी के सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ विनोद, डॉ संदीप पांडे, डॉ विनीत, डॉ पांड्या राज, डॉ आकांक्षा तिवारी, डॉ विजय लक्ष्मी राय, डॉ रेनू गंगवार आदि उपस्थित रहे lKRISHI JANJAGRUKTA