KISAN MELA / आज़मगढ़ : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन 17 व 18 मार्च को किया जा रहा है । इस मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए आजमगढ़ जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा से किसानों का एक दल रवाना हुआ। KISAN MELA
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस मेले में लगभग 76 स्टाल लगाए जाएंगे एवं लगभग 20 हजार किसान हिस्सा लेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि आयोजित किसान गोष्ठी से किसानों को तकनीकी विधि से खेती करने के बारे मे जानकारी मिलेगी । KISAN MELA
किसानों को मोटे अनाज को उगाने के विषय मे भी नवीन जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही किसानों को अधिक उत्पादन वाले नवीनतम उन्नत बीज के बारे में बताया जाएगा। आपको अवगत करा दे कि इस किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही होंगे जोकि मेले का उद्घाटन करेंगे । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि महाविद्यालय के सभी वैज्ञानिक उपस्थित रहे । KISAN MELA