• Sat. Dec 9th, 2023

    KISAN ANDOLAN AZAMGARH / मंदूरी हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामला, बगैर अनुमति के किसी की भी जमीन अधिग्रहण नहीं की जाएगी – जिलाधिकारी

    ByA.K. SINGH

    Feb 2, 2023

    KISAN ANDOLAN AZAMGARH / आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मंदूरी हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा एवं प्रभावित हो रहे परिवारों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने किसानों एवं प्रभावित हो रहे परिवारों को आश्वस्त किया कि किसी की भी जमीन बगैर अनुमति के अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जमीन नहीं देना चाहते हैं, उनके साथ किसी भी प्रकार की जबरदस्ती नहीं की जाएगी।KISAN ANDOLAN AZAMGARH
    जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों की मांग को शासन को अवगत कराया दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि बगैर अनुमति के किसी की भी जमीन अधिग्रहण न किया जाए। उन्होंने कहा कि आप लोग सरकारी काम में अवरोध उत्पन्न न करें। उन्होंने कहा कि आप लोगों के लोकतांत्रिक मांगों को स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों से अनुरोध है कि अपना धरना समाप्त करें एवं अपने-अपने कार्यों को संचालित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसान नेताओं एवं आये हुए अन्य ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगों को भी सुना।KISAN ANDOLAN AZAMGARH

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, एसडीएम सगड़ी श्री राजीव रतन सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।KISAN ANDOLAN AZAMGARH

     

    See also  GOOD NEWS / आजमगढ़ पुलिस ने त्रिनिदाद एण्ड टोबैगो से आये दम्पत्ति डेविड कैनन व मार्लिन (लीना) को उनके चार पीढ़ी पूर्व उनके परिजनों से मिलवाया