KISAN ANDOLAN AZAMGARH / आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के साथ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में 100 दिन धरनारत ग्रामीणों से मुलाकात खिरिया बाग पहुंचे। और उनके आंदोलन को समर्थन दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने ने कहा कि बीजेपी सरकार पूँजीपतियों के कॉलोनाइजर की तरह काम कर रही है। KISAN ANDOLAN AZAMGARH
गरीबों के दुख दर्द से सरकार का कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा इसके पूर्व मेरे निर्देश पर आंदोलनकारियों के समर्थन में आजमगढ़ कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल खिरियाबाग आ चुका हैं और आंदोलनकारियों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित कर चुका है। कांग्रेस पार्टी किसानों के विस्थापन का कत्तई समर्थन नहीं करती आंदोलनकारी किसानों के साथ खड़ी थी और खड़ी रहेगी। KISAN ANDOLAN AZAMGARH
किसानों और आंदोलनकारियों का सरकार यदि उत्पीड़न करती है तो कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के कदम से कदम मिलाकर उनकी लड़ाई को लड़ेगा। धरनारत लोगों ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज उठाने के लिये एक पत्र उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष को सौंपा जिस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने उनकी बात हाईकमान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मनोज कुमार सिंह, ओंकार पाण्डेय, अजीत राय, रविकांत त्रिपाठी, अमर बहादुर यादव, शाहिद खान, विनीत रंजन, श्याम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। KISAN ANDOLAN AZAMGARH