KHELO INDIA AZAMGARH/ आज़मगढ़ : जिले के तरवां क्षेत्र स्थित चौरी बेलहा महाविद्यालय क्रीड़ा स्थल पर स्व0 चन्द्रदीप सिंह की स्मृति में आठवीं अखिल भारतीय इनामी हाॅकी प्रतियोगिता का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि प्रदेश के खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव व विशिष्ट अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया ।KHELO INDIA AZAMGARH
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । सबसे पहले इन दोनों अतिथियों ने मैदान में मौजूद खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया । KHELO INDIA AZAMGARH
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया( सेल) उड़ीसा और शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में सेल के खिलाड़ियों ने शिब्ली नेशनल कॉलेज के खिलाड़ियों को 60 से हरा दिया इस मैच में सेल के खिलाड़ियों ने लगातार आजमगढ़ की टीम पर दबाव बनाते हुए कई पेनाल्टी स्टोक के जरिए गोल किए। अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 10 टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिला KHELO INDIA AZAMGARH
प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक चोरी कला महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने बताया कि इस बार देश के कई राज्यों की लगभग कुल 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें 28 टीमों का कन्फर्मेशन प्राप्त हो गया है । प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी 31 जनवरी को अन्य टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा ।KHELO INDIA AZAMGARH
बतौर मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है । देश के प्रधानमंत्री गांव की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य खेलो इंडिया के तहत तमाम कार्यक्रम करा रहे हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश खेल के क्षेत्र में लगातार विकास कर रहा है । उन्होंने आजमगढ़ में तरवा में स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की स्मृति में आठवीं अखिल भारतीय इनामी हाथी प्रतियोगिता की सराहना की और भरोसा दिलाया कि यहां के हाँकी खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रदेश सरकार जो भी आवश्यकताएं होगी हर संभव मदद करेगी ।हालांकि चुनाव अधिसूचना की वजह से उन्होंने कोई अधिकृत घोषणा नहीं की ।KHELO INDIA AZAMGARH
उन्होंने कहा की देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खेलो इंडिया योजना को वर्ष 20-22 सेवा कर बस 2026 तक कर दिया है जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं का भी निखार हो सके। उन्होंने यह भी कहा पहले लोग कहा करते थे की “खेलोगे कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब “लेकिन अब यह फार्मूला उल्टा हो गया है । अब सरकार ने खेल को रोजगार से जोड़ दिया है अब बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सरकार सीधे राजपत्रित अधिकारी तक बना रही है अभी हाल ही में दो खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी बनाया गया है ।KHELO INDIA AZAMGARH
बतौर विशिष्ट अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रदीप शर्मा इस महाविद्यालय की व्यवस्था को देखकर काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि यहां का प्रबंध तंत्र शिक्षा के साथ खेलों को बढ़ावा देने के जिस उद्देश्य से कार्य कर रहा है, वह निश्चित ही अपने मंसूबे में कामयाब होगा । उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह हॉकी एकेडमी के खिलाड़ियों की तारीफ़ भी की । KHELO INDIA AZAMGARH
चौरी बेलहा महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभाकर सिंह हॉकी खेल आयोजन के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह का सपना था कि यहां हॉकी के खेल कका विकास हो । उन्हीं के सपने को साकार करने के लिए प्रतिवर्ष यहां अखिल भारतीय स्तर की हांकी प्रतियोगिता कराई जाती है ताकि ग्रामीण इलाके के हाकी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से प्रेरणा ले सकें ।उन्होंने कहा कि यहां के कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल भी रहे हैं।
KHELO INDIA AZAMGARH
उद्घाटन मैच की विजेता टीम सेल के कप्तान ने कहा कि मैं भी इसी तरह इलाके का रहने वाला हूं और इसी एकेडमी से खेल कर मैं यहां तक अपना मुकाम तय किया हूं ग्रामीण इलाके में प्रतिभाएं बहुत है बस उन्हें सुविधाएं मिले तो यहां की भी खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर सकते हैं ।
बाइट-अफरोज हॉकी कप्तान स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया उड़ीसा
इस अवसर पर खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ‘‘ गुड्डू’‘ , प्रबंधक- प्रभाकर सिंह , उपाध्यक्ष संदीप सिंह सोनू ,राकेश सिंह ,खेल सचिव रामानन्द राजभर ,राणा सिंह,डॉक्टर संतोष सिंह,दिनेश मिश्रा, संजय पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे |KHELO INDIA AZAMGARH