• Mon. Dec 11th, 2023

    K V K AZAMGARH / डीबीटी बायोटेक किसान परियोजना से लाभान्वित हुए किसान, जैविक खेती का बढ़ा रकबा

    ByA.K. SINGH

    Feb 7, 2023

    K V K AZAMGARH / आज़मगढ़ : केवीके आजमगढ़ द्वारा संचालित डीबीटी बायोटेक किसान परियोजना के अन्तर्गत ग्राम बहावनपुर विकास खण्ड हरैया के किसान श्रीराम सिंह त्वरित कम्पोस्टिंग इकाई की स्थापना कर अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे हैं |K V K AZAMGARH

    श्रीराम सिंह मुख्य रूप से परवल तथा अन्य सब्जियों की खेती करते हैं | श्री सिंह सूक्ष्मजीव आधारित त्वरित कम्पोस्ट खाद बनाकर न केवल फसल एवं सब्जियों के अवशेषों का सदुपयोग कर अच्छी कम्पोस्ट खाद बना रहे बल्कि रासायनिक खादों पर होने वाले व्यय को भी पूरी तरह से समाप्त कर दिए |K V K AZAMGARH

    कृषि विज्ञान कोटवा आजमगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर पी सिंह ने बताया कि जैव प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा सुपोषित बायोटेक किसान परियोजना चलाई जा रही है सूक्ष्म जीवों पर आधारित अनुकल्पों का प्रयोग कर वेस्ट कृषि पदार्थों एवं घरेलू कचड़ों का को मिलाकर सूक्ष्म जीवों की सहायता से अच्छी खाद बनाई जा रही है, जो पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही गुणवत्ता युक्त जैविक खेती में प्रयोग की जा रही है |K V K AZAMGARH

    उन्होंने ने आगे बताया कि केवीके आजमगढ़ के सहयोग से संचालित डीबीटी बायोटेक किसान परियोजना के अन्तर्गत आज़मगढ़ के सभी 22 विकास खण्डों में किसानों के लिए निःशुल्क त्वरित कम्पोस्टिंग इकाई की स्थापना की जा रही है। जिसका उपयोग कर किसान कृषि उत्पादन में लाभ प्राप्त कर रहे हैं | K V K AZAMGARH

    See also  YOGA AZAMGARH / कैदियों के मानसिक सुधार के लिए योग प्रशिक्षक ने कराया योग.