• Sat. Dec 9th, 2023

    K V K AZAMGARH/ के वी के प्रभारी अधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों ने केंद्रीय किसी मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात

    ByA.K. SINGH

    Jan 28, 2023

    K V K AZAMGARH/ आज़मगढ़ : कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण एवं कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ के सहायक प्राध्यापकों द्वारा आज संयुक्त रूप से प्रभारी अधिकारी एवं सह अधिष्ठाता प्रो० डी के सिंह के नेतृत्व में सर्किट हाउस में मा० केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर  भेट-वार्ता कर संचालित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई |K V K AZAMGARH

    ञात हो कि इस समय केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आजमगढ़ जनपद के लालगंज संसदीय क्षेत्र में 3 दिन के प्रवास पर आए हुए हैं। अपने इस संवाद कार्यक्रम के तहत उन्होंने कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को कई प्रकार के लाभ देने की बात कही । K V K AZAMGARH

    See also  AZAMGARH ADMINISTRATION / हवाई पट्टी के आंदोलित किसानों से जिलाधिकारी ने की वार्ता