• Fri. Dec 1st, 2023

    K V K AZAMGARH : / आज़मगढ़ में कृषि विज्ञान मेले का आयोजन 15 एवं 16 फरवरी को

    ByA.K. SINGH

    Feb 12, 2023

    K V K AZAMGARH : / आज़मगढ़ : कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ़ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र लदौरा में फ़सल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषि विज्ञान मेला का आयोजन दिनाँक 15 एवं 16 फरवरी 2023 को किया जाना सुनिश्चित हुआ है I 15 फरवरी को कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा में तथा 16 फरवरी को कृषि विज्ञान केन्द्र लदौरा में I 15 फरवरी को मेले के आयोजन हेतु कृषि महाविद्यालय कोटवा के स्थल का चयन किया गया है । K V K AZAMGARH

    किसान मेले विभिन्न विभागों द्वारा उत्कृष्ट स्टाल प्रदर्शनी लगायी जाएगी I विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि के ज्वलंत विषयों पर व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा । जिसमें मोटे अनाज एवं मुल्य संवर्धन, स्मार्ट एवं संरक्षित खेती, जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियां, कृषि विपणन एवं निर्यात, किसान उत्पादन संगठन, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, विकसित नवीनतम प्रजातियाँ, कृषि यन्त्रों की विस्तृत जानकारी, उर्वरकों का संतुलित उपयोग, कृषि विविधीकरण, एकीकृत कृषि प्रणाली आदि विषय सम्मिलित हैं । K V K AZAMGARH

    इस जानकारी का उपयोग जिले भर किसान अपनी आय दोगुनी करने एवं बेहतर कृषि प्रणाली अपनाने में कर पाएंगे । इस दौरान किसानों के लिए एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें वे अपनी समस्याओं के समाधान वैज्ञानिकों से प्राप्त कर पाएंगें। K V K AZAMGARH

    इसी के साथ साथ इस कृषि विज्ञान मेले में कृषि से संबंधित अन्य विभागों के लोग भी शामिल होंगे । कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मेले के आयोजन की सारी तैयारियाँ सुनिश्चित कर ली गयी हैं I इस संबंध में उन्होंने सभी वैज्ञानिकों को किसान मेले के सफल आयोजन के लिए दिशानिर्देश भी दिए । K V K AZAMGARH

    See also  CRIME AZAMGARH/ 25 हजार रुपये का इनामिया व गैंग का लीडर पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिफ्तार