• Sun. Dec 10th, 2023

    JAGRUKTA AZAMGARH/ नेता जी की जयंती पर मानव श्रंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की जागरूकता

    ByA.K. SINGH

    Jan 23, 2023

    JAGRUKTA AZAMGARH / आज़मगढ़: कृषि महाविद्यालय कोटवा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के बारे मे जागरूकता रैली निकाली गयी l जिसमें महाविद्यालय के कृषि स्नातक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया । JAGRUKTA AZAMGARH

    इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया l आपको अवगत करा दे कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती मनाई जा रही है। भारत सरकार ने इस दिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप मनाने का निर्णय लिया गया l नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश के स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी योगदान था JAGRUKTA AZAMGARH

    नेताजी ने आजाद हिंद फौज का नेतृत्व किया था और ‘चलो दिल्ली’ और ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा दिया l नेताजी के विचार एवं देश के प्रति उनका त्याग युवाओ के लिए प्रेरणादायक है I इस अवसर पर सर्व प्रथम महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, छात्र एवं कर्मचारियों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया एवं सभी ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के बारे मे शपथ भी लीI JAGRUKTA AZAMGARH

    इस दौरान महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता एवं नारे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनुराग कुशवाहा एवं उमेश कुमार तथा द्वितीय स्थान पर नन्द गोपाल एवं सूरज तथा तृतीय स्थान पर शनि मौर्य रहे जबकि नारे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिषेक गुप्ता रहे I इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की ।सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी IJAGRUKTA AZAMGARHJAGRUKTA AZAMGARH

    See also  DUKHD AZAMGARH / आजमगढ़ के पूर्व मंत्री बलराम यादव की पत्नी का निधन