JAGRUKTA ABHIYAN / आज़मगढ़ : आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ़ द्वारा ग्राम कुंजी विकासखण्ड जहानगंज में आज कृषि ग्रामीण मौसम सेवा के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । JAGRUKTA ABHIYAN
भारतीय मौसम विभाग एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किसानों को मौसम के पूर्वानुमान एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ़ के माध्यम से ग्रामीण मौसम सेवा परियोजना चलाई जा रही है । मौसम के पूर्वानुमान से किसान अपनी खेती मौसम के अनुरूप सुनियोजित करके लाभ प्राप्त कर सकता है ।
केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं परियोजना के मुख्य समन्वयक डॉ आर के सिंह ने जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं उससे बचने के उपायों पर चर्चा की ।उन्होंने मौसम सम्बन्धी दामिनी और मेघदूत एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी । JAGRUKTA ABHIYAN
आज विश्व जल दिवस के अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं परियोजना के सह समन्वयक डॉ रुद्र प्रताप सिंह ने जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा की तथा प्रधानमंत्री जी के “पर ड्राप मोर क्राप” के महत्व के बारे में बताया । किसानों की सम सामयिक पौध संरक्षण सम्बंधित समस्याओं का समाधान भी किया । वैज्ञानिक डॉ अर्चना द्विवेदी ने प्राकृतिक खेती, श्री अन्न और गुणवत्ता युक्त बीजों के बारे में जानकारी दी ।
पशु चिकित्साधिकारी जहानागंज डा मनोज सिंह पशु प्रबंधन एवं पशुओं में संक्रामक रोग और उनके रोकथाम के बारे में बताया । मानवोदय फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी के कन्हैया चौहान, घूरन चौहान आदि ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए आस पास के विभिन्न गाँवों से लगभग 105 से अधिक किसान और किसान महिलाओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया । JAGRUKTA ABHIYAN