J J M AZAMGARH / आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत हर घर जल योजना के प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एलसी इन्फ्रा द्वारा कराए जा रहे फेज-3 के कार्यों में तेजी लाने एवं एफएचटीसी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था GA BABA को पाइपलाइन बिछाने एवं बोरिंग के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।J J M AZAMGARH
जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था सुधाकरना द्वारा फेज-5 में एफएचटीसी कनेक्शन बढ़ाने, पंपिंग प्लांट लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने डीपीआर बन चुके हैं तथा एसएलएससी से स्वीकृति मिल चुकी है, वहां तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी जमीन की उपलब्धता नहीं हो पाई है, वहां से संबंधित उप जिलाधिकारी से मिलकर समाधान कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सभी गांवों को हर घर जल योजना से आच्छादित किया जाए, इसलिए मुख्य राजस्व अधिकारी कार्यालय में ग्राम पंचायत से सम्बद्ध सभी गांवों का डाटा लेकर शत-प्रतिशत योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें।J J M AZAMGARH
जिलाधिकारी ने कहा कि योजना से जुड़ी समितियां ग्राम पंचायतों में महिला/पुरुष की बैठक कर हर घर जल योजना का महत्व समझाएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को पानी का कनेक्शन लेने के लिए जागरुक एवं प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बड़ी सामुदायिक बैठक कर एवं प्रभात फेरी निकालकर स्वच्छ पानी के प्रयोग से होने वाले लाभ की जानकारी दी जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, एक्सीयन जल निगम ग्रामीण, एई जल निगम ग्रामीण, सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। J J M AZAMGARH