IRRI PROJECT AZAMGARH / आजमगढ : आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ़ पर प्रभारी अधिकारी प्रोo डी के सिंह के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान वाराणसी के वैज्ञानिक डॉ सर्वेश शुक्ला ने केंद्र का भ्रमण तथा IRRI परियोजना के तहत लगे धान की विभिन्न प्रजातियों के कैफेटेरिया का अवलोकन एवम मूल्यांकन किया तथा सुझाव भी दिए । IRRI PROJECT AZAMGARH
अनुसंधान के टीम एवम केंद्र के वैज्ञानिको द्वारा ग्राम भुवनाबुजुर्ग, हरसिंगपुर, चकड़ेडवानी के किसान अभिषेक रॉय, अंशु रॉय, सुभाष सिंह,साकेत मिश्रा,यश पाल सिंह आदि कृषको के धान की सीधी बुवाई में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ रुद्र प्रताप सिंह ने धान की फसल में पत्ती झुलसा रोग,पर्णच्छद अंगमारी रोगों के नियत्रण एवं डॉ रणधीर नायक ने एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन के बारे जानकारी दी एवम संस्थान द्वारा दी गई धान की प्रजाति DRR – 44 का अवलोकन एवम मूल्यांकन किया गया।डॉ संजय कुमार ने खरपतवार एवं सिचाई प्रबंधन तथा डॉ अर्चना देवी बीज उत्पादन की तकनीकी सुझाव दिए । IRRI PROJECT AZAMGARH