• Mon. Dec 11th, 2023

    IRRI INSPECTION / आई आर आर आई के निदेशक डॉ सुधांशु सिंह का कृषि महाविद्यालय दौरा

    ByA.K. SINGH

    May 14, 2023

    IRRI INSPECTION /  आजमगढ़ :  इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट (आई आर आर आई) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ सुधांशु सिंह ने शनिवार को कृषि महाविद्यालय का दौरा किया । महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया । IRRI INSPECTION

    उन्होंने महाविद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया I महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों से अपने बारे मे अपने कार्यो के बारे मे विस्तार से बताया ।निदेशक महोदय ने आई आर आर आई के बारे मे, वहां पर संचालित शोध कार्यों के विषय मे विस्तार से बताया । उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान मे विश्व स्तर पर वहां पर अभी 40 प्रोजेक्ट चल रहे है । IRRI INSPECTION

    आई आर आर आई में अभी 120 सदस्यों का स्टाफ है, जिसमें 80 वैज्ञानिक कार्यरत एवं 60 विश्व स्तर के वैज्ञानिक है । जिसमें कई प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से भी चलाए जा रहे हैं । इन सभी प्रोजेक्ट को चलाने का मुख्य उद्देश्य धान के उन्नत बीज़ विकसित करना है । उन्होंने बताया कि पूर्वांचल को भारत का राइस हब बनाने में बड़ा कदम उठाया गया है। इससे पहले वे राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन से उप निदेशक कृषि के पद पर में कार्यरत रहे । उन्होंने न सिर्फ आजमगढ़ जिले अपितु पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है I।अधिष्ठाता महोदय ने महाविद्यालय को प्राप्त होने वाली भूमि (जोकि मोहब्बतपुर में है) के विषय में भी उन्होंने विस्तार से बताया कहा इस भूमि पर प्रदेश का एक शोध केंद्र एवम् एग्रो टूरिज्म केंद्र विकसित किया जाएगा ।IRRI INSPECTION

    See also  WONDERFUL AZAMGARH / पंचायत सहायक की पत्नी ने 800 ग्राम के 4 बच्चों को दिया जन्म

    जिससे पूर्वांचल के किसानों का विकास होगा I निदेशक महोदय को प्रयोगशालाओं, परीक्षा कक्ष, पुस्तकालय, सभागार कक्ष आदि का भी भ्रमण कराया गया एवं उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों को भी खूब सराहा । इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ प्रकाश यादव, डॉ विमलेश कुमार, डॉ विनोद कुमार डॉ विजय लक्ष्मी राय एवं डॉ रेनू गंगवार, डॉ विनीत प्रताप सिंह एवं डॉ टी पंडिआराज आदि मौजूद रहे ।