• Sat. Dec 9th, 2023

    INVESTERS /इन्वेस्टर्स मीट-2023 से संबंधित विचार गोष्ठी सम्पन,178 निवेशको द्वारा दो हजार करोड़ रुपये का ए एम यू का बना प्रस्ताव

    ByA.K. SINGH

    Feb 2, 2023

    INVESTERS /आजमगढ़ : जनपद आजमगढ़ में वृहद स्तर पर निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत इन्वेस्टर्स मीट-2023 से संबंधित विचार गोष्ठी का आयोजन आज नेहरू हाल आजमगढ़ में आयोजित किया गया।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जनपद में अपार निवेश की संभावनाएं हैं।  INVESTERS

    जनपद आजमगढ़ ने प्रत्येक क्षेत्र में नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निवेश के क्षेत्र में इन्वेस्टर्स समिट की जा रही है, जिसमें जनपद आजमगढ़ में 178 निवेश की बात हुई है एवं उसमें मार्च तक और वृद्धि होगी। सरकार के मुखिया प्रोएक्टिव होकर कार्य कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर शासन के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। INVESTERS

    उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ उठाकर कार्य किया जाए। प्रदेश सरकार ने निवेश की पूरे विषय को ही बदल दिया, जिससे प्रदेश एवं देश का आर्थिक विकास हो रहा है। पूंजी निवेश करने वाले की पूंजी सुरक्षित रहे, इसलिए प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी समाज में व्यवस्था भंग करने वाले हैं, उनके विरुद्ध बिना भेदभाव के कार्यवाही की गई है।  INVESTERS

    उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने कार्य पद्धति को ही चेंज कर दिया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति एवं पूंजी दोनों की सुरक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्लैक पाटरी के कारोबार के विस्तारीकरण की प्रक्रिया एवं मुबारकपुर की साड़ी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि और रोड, एयर कनेक्टिविटी को अच्छा बनाया गया है। उन्होंने कहा कि एफपीओ के लिए नौजवानों/युवाओं को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से संबंधित लोगों से मिलकर लाभ उठाना चाहिए।  INVESTERS

    उन्होंने कहा कि स्टार्टअप योजना के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अभी से योजना बनाकर कार्य करना चाहिए। मास्टर प्लान शीघ्र तैयार हो जाएगा, जिससे एक नई टाउनशिप तैयार होगी। उन्होंने कहा कि नई तकनीकी पर ध्यान देकर काम करना चाहिए एवं उसे सुरक्षित बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सरकार एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने वाले है। INVESTERS

    See also  UNIVERSITY PLANTATION / सुहेलदेव विश्वविद्यालय में कुलपति ने पौधरोपण कर वन महोत्सव का किया शुभारंभ

    उन्होंने कहा कि सरकार इज ऑफ डूइंग पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी टीम बनाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा विदेशों में जाकर निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में स्नातक छात्रों को प्रेरित करने के लिए सेमिनार करना चाहिए। डेंटल, मेडिकल, इंजीनियरिंग के छात्रों को सेमिनार कर प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में इंडस्ट्रियल पार्क के लिए जमीनों के चिन्हांकन हेतु और लोगों को आमंत्रित करना चाहिए।INVESTERS
    जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन पूर्व के वर्षों में किया गया। इसी क्रम में प्रस्तावित इस इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन से पहले जनपद स्तरीय उद्यमियों के साथ बैठक कर प्रशासन द्वारा निवेशकों के हित में पॉलिसी तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि भारत 5 ट्रिलियन इकोनामी का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। उसी क्रम में प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर अर्थात एक करोड़ डालर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रयासरत है। INVESTERS

    उन्होंने कहा कि विगत 6 वर्षों में औद्योगिक एवं अन्य नीतियों को काफी कम्पटेटिव बनाया गया है। उन्होने कहा कि शासन द्वारा लगभग 25 नीतियां बनायी गयी है। उन्होने कहा कि यह जनपद मुख्य रूप से कृषि प्रधान है। आज जो एमओयू हुए हैं, उनमें से काफी संख्या में खाद्य प्रसंस्करण एवं डेयरी उद्योग के हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां का एक उत्पाद टेक्सटाइल एवं हथकरघा से जुड़ा हुआ है।INVESTERS

    उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल एवं पावर लूम की जो नीति है, शायद भारत की सबसे अच्छी नीति है, उम्मीद है कि उस नीति के बैक ग्राउंड में हैंडलूम एवं टेक्सटाइल के क्षेत्र में और अधिक निवेश मिलेगा। इससे संबंधित जो बुनकर सोसाइटियां हैं, वह भी इसका भरपूर उपयोग करेगी।INVESTERS
    जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक लगभग 2 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू पर साइन हुए हैं, उनमें से कुछ माइक्रो इंटरप्राइजेज एवं कुछ बड़ी कंपनियां है। उन्होंने कहा कि 178 इंटेंट का साइन हुआ है, उनमें लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि यह निवेश धरातल पर उतर आएगा तो लगभग 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने में सफल होंगे। INVESTERS

    See also  CLEAN INDIA / स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उ.प्र. के स्वच्छ विरासत अभियान को मिला प्रतिष्ठित हडको अवार्ड

    आजमगढ़ में विशेष रूप से एवं पूरे प्रदेश में निवेशकों की जो सबसे बड़ी अपेक्षा होती है, उनमें सबसे प्रमुख सुरक्षा व्यवस्था होती है। उन्होंने कहा कि जो भी निवेशक होंगे, उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी होती है, उनके व्यापार एवं स्वयं पर सरकार द्वारा पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। कानून का शासन होगा, माफियाओं एवं गुंडे की जगह जेल में होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दूसरी समस्या ईज ऑफ डूइंग की होती है, इसके लिए एनओसी आदि के लिए निवेशकों को काफी भागदौड़ करनी पड़ती थी, INVESTERS

    उसके लिए अब सिंगल विंडो की व्यवस्था शासन द्वारा ऑनलाइन की गई है, जिसकी शासन द्वारा उच्चतम स्तर से मानिटरिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की एनओसी ऑनलाइन जारी की जाती है, इसके कारण ही प्रदेश पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। यहां सबसे आसानी से कोई भी व्यवसाय या क्रियाकलाप से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय के लिए कनेक्टिविटी होती है, कच्चे माल एवं उत्पाद को आसानी से आने-जाने एवं बाजार को उपलब्ध हो, इसके लिए आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है। देश में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे आज उत्तर प्रदेश में है।INVESTERS

    यहां पर लगभग देश का तिहाई एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में है। अब आजमगढ़ से लखनऊ, दिल्ली एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर माल पहुंचाने एवं लाने के लिए आजमगढ़ वासी इसका उपयोग पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कर रहे हैं। जनपद के अगल-बगल 4-5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं, निवेशक यहां आने-जाने के लिए देश एवं विदेश के लोग प्रयोग कर रहे हैं। आवागमन के साधन में वृद्धि होने से यह जनपद विशेष रूप से लाभान्वित हुआ है। INVESTERS

    चिकित्सा के क्षेत्र में भी कुछ अच्छा निवेश हुआ है, प्राइवेट एवं सरकारी अच्छे चिकित्सालय बनाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज एवं डेंटल कॉलेज में बाहर के छात्र आकर पढ़ाई कर रहे हैं। आवागमन का अच्छा साधन होने के कारण बाहर के डॉक्टर यहां अपनी सेवा दे रहे हैं।
    जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अलावा कृषि सेक्टर भी बहुत महत्वपूर्ण है, इस सेक्टर में नाबार्ड के सहयोग एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा एफपीओ से जोड़कर नवीन तकनीकी द्वारा मार्केटिंग एवं उत्पादकता बढ़ाई जा रही है। INVESTERS

    See also  KRISHI JANJAGRUKTA / अन्न श्री योजना व कृषि विज्ञान मेले का कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा में हुआ आयोजन

    उन्होंने कहा कि राइस मिल, सब्जियां, फूल, फल प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी कृषक भाई बहनों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंकों से काफी कम ऋण लिया गया है, इसमें और अधिक ऋण बैंकों द्वारा देकर वृद्धि की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि आजमगढ़ शहर का नया मास्टर प्लान शासन में अंतिम चरण पर पहुंच गया है। इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर शासन द्वारा अनुमोदित हो जाएगा। INVESTERS

    उन्होंने कहा कि निर्माण के क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल एवं कॉलोनी निर्माण में अच्छा निवेश किया जाएगा। निवेश का वातावरण बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि यहां का युवा वर्ग ऐसी विधाओं को सीखे, जो आगे 20-25 वर्षों के लिए उपयोगी होगा, उनके रोजगार से जनपद की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। मेडिकल, इंजीनियर, वेयरहाउसिंग के माध्यम से रोजगार में वृद्धि होगी।INVESTERS

    विधाओं में ट्रेंड होने के बाद प्रदेश, देश एवं विदेश में रोजगार के माध्यम से अपनी और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो भी निवेशक अपना इंटेंड बताएंगे, उसे विभिन्न नीतियों के माध्यम से जो भी सुविधाएं अनुमन्य होगी, उपलब्ध कराई जाएगी। जल्दी से जल्दी उनके इंटेंड को धरातल पर उतारकर आजमगढ़ का विकास कराएंगे।INVESTERS
    इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने विभागों से संबंधित योजनाओं का प्रजेन्टेशन दिया गया।
    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं भारी संख्या में निवेशक उपस्थित रहे।INVESTERS