INSPECTION / आज़मगढ़ : प्रदेश के चित्रकूट जनपद में जेल अधीक्षक के बंदियों के साथ संलिप्तता को देखते हुए पूरे प्रदेश में जिलों की प्रशासनिक व सुरक्षात्मक व्यवस्था कायम करने के लिए ऊपर से निर्देश दिए गए हैं। INSPECTION
उसी क्रम में आज आजमगढ़ जनपद के इटोरा स्थित मंडली कारागार में जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आयुर्वेद द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। INSPECTION
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा है कि जेल के अंदर किसी भी प्रकार की और असंदिग्ध या अवांछनीय वस्तुएं नहीं बरामद हुई है । जेल के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हमेशा चेकिंग की जाए और निगरानी भी रखी जाए। INSPECTION
ज्ञात हो कि पिछले दिनों चित्रकूट जेल में जेलअधिकारी की संलिप्तता पाई गई थी। जिसको लेकर प्रशासनिक अमला में बहुत किरकिरी हुई थी ।INSPECTION