• Fri. Dec 1st, 2023

    ID UL FITER / ईद उल फितर , लोग खुदा की बारगाह में सजदे कर मुल्क में अमन चैन कायम रहने और तरक्की की दुआ मांगी

    ByA.K. SINGH

    Apr 22, 2023

    ID UL FITER / आजमगढ़ : ईद उल फितर का त्यौहार आजमगढ़ जनपद में पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जा रहा है,

    इस मौके पर ईदगाह में सुबह नौ बजे नमाज अदा की गई,

    महत्वपूर्व मस्जिद समेत दूसरी मस्जिदों में भी ईद की विशेष नमाज अदा की जा रही है। ID UL FITER

    लोग खुदा की बारगाह में सजदे कर मुल्क में अमन चैन कायम रहने और तरक्की की दुआ मांग रहे हैं,

    देश और दुनिया से कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ जा रही है,

    लोग गले मिलकर एक दूसरे को खुशियों के त्यौहार की मुबारकबाद दे रहे हैं। ID UL FITER

    सिंवईयों से मुंह मीठा करा कर खुशियों को आपस में साझा कर रहे हैं,

    संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के बेहद चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं,

    पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं,

    मस्जिदों से भी अमन चैन व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। ID UL FITER

    See also  DUKHAD / शहीद गनर संदीप निषाद के सपनों को पूरा करेंगे हम - डॉ संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री