ID UL FITER / आजमगढ़ : ईद उल फितर का त्यौहार आजमगढ़ जनपद में पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जा रहा है,
इस मौके पर ईदगाह में सुबह नौ बजे नमाज अदा की गई,
महत्वपूर्व मस्जिद समेत दूसरी मस्जिदों में भी ईद की विशेष नमाज अदा की जा रही है। ID UL FITER
लोग खुदा की बारगाह में सजदे कर मुल्क में अमन चैन कायम रहने और तरक्की की दुआ मांग रहे हैं,
देश और दुनिया से कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ जा रही है,
लोग गले मिलकर एक दूसरे को खुशियों के त्यौहार की मुबारकबाद दे रहे हैं। ID UL FITER
सिंवईयों से मुंह मीठा करा कर खुशियों को आपस में साझा कर रहे हैं,
संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के बेहद चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं,
पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं,
मस्जिदों से भी अमन चैन व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। ID UL FITER