HOLIKADHAN JAGRUKTA / आज़मगढ़ : कृषि महाविद्यालय कोटवा के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि होली जैसे धार्मिक एवं महत्वपूर्ण पर्व पर जहां लोगों को सभी बुराईयों को भुलाकर एकता एवं प्रेम का संदेश देते है । HOLIKADHAN JAGRUKTA
वही इस पर्व के माध्यम से हम लोगों से हम लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों की कटाई रोकने के लिए भी जागरूक कर सकते है । इस वर्ष से हम अभियान कंडे की होलिका दहन के माध्यम से मैं अपने कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़े शिक्षकों, वैज्ञानिकों, छात्रों एवं किसानों ने यह आव्हान करता हूं कि इस बार होलिका दहन पर लकड़ी न जलाकर गोबर के कंडे जलाकर होलिका दहन करें । HOLIKADHAN JAGRUKTA