• Fri. Dec 1st, 2023

    HOLI MILAN / सौहार्द के साथ महिला मंडल जनसेवा समिति द्वारा सम्यन्न हुआ होली समारोह

    ByA.K. SINGH

    Mar 12, 2023

    HOLI MILAN / आज़मगढ़ : आज रविवार को महिला मंडल जनसेवा समिति द्वारा प्रतिभा निकेतन स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी धर्म की महिलाओं ने मिलकर आयोजन कर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश किया मुख्य अतिथि दिशा श्रीवास्तव जी उप जिलाधिकारी न्यायिक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ माधुरी सिंह श्रीमती रिचा जायसवाल हिना देसाई श्रीमती बीना सिंह जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबका मन मोह लिया।HOLI MILAN

      मुख्य अतिथि दिशा श्रीवास्तव जी ने कहा की होली आमोद प्रमोद का पर्व है सभी को इस पर्व को हंसी खुशी से मिलकर बुराइयों का परित्याग करके अच्छाइयों को अपनाकर मनाना चाहिए संस्था की कोषाध्यक्ष सपना बनर्जी ने अपने मधुर गीतों से समा बांध दिया ।  HOLI MILAN

    संस्था के मंत्री आयशा खान ने अपने कुरान संचालन से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया सचिव पूनम उमेश सिंह ने बताया कि हमें पुष्प बनकर समाज को सुगंधित करना है जैसे गुलाब कांटो के बीच रहकर भी सबको सुगंध प्रदान करता है रिचा जयसवाल जी ने कहा कि होली आपकी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक त्यौहार है जैसा कि इस समारोह में नजर आ रहा है कि हर धर्म की महिलाएं यहां उपस्थित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर बना रही है काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही हुनर संस्थान के बच्चों द्वारा शानदार कार्यक्रम में सबका मन मोहा कार्यक्रम का  संचालन में सुनील विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर अर्चना तिवारी मधु गुप्ता इंदु श्रीवास्तव वंदना सिंह अंशु श्रीवास्तव ममता गुप्ता सुनीता गुप्ता मांडवी जायसवाल अर्चना सिंह किरण निरुपमा पाठक नीलम सिंह सारिका सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। HOLI MILAN

    See also  POLTICAL NEWS / केंद्र सरकार का काम जनता के सामने, देश से जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का हुआ अंत - संजय निषाद