HOCKEY GAME / आजमगढ़ : ब्लॉक तरवा के चौरीबेलहा महाविद्यालय पर स्वर्गीय चंद्र दीप सिंह स्मारक आठवीं अखिल भारतीय इनामी हाकी प्रतियोगित में दर्शकों का जोर शोर इस प्रकार देखा गया कि छत और सीढ़ी पर भी बैठे नजर आए।HOCKEY GAME
यहां तक कि अपनी अपनी जगह लेने के लिए 10:00 बजे से ही मैदान पर टूट गए, जबकि फाइनल मैच 3:00 बजे से खेला गया।दर्शकों की भीड़ देख जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज तथा पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य गदगद हुए। HOCKEY GAME
जिलाधिकारी ने कहा कि इतनी भीड़ हमने कहीं मैच में नहीं देखा था, जो कि ग्रामीण इलाके में तरवा में है, इससे अंदाजा लगता है कि यहां के लोग हॉकी से अद्भुत प्रेम रखते हैं। खेल-खेल की भावना से खेला जाना चाहिए, खेल से दुनिया की बहुत कुछ चीजें प्राप्त हो जाती है और देश का भी नाम रोशन होता है।HOCKEY GAME
यही के छात्र-छात्रा खिलाड़ी जूनियर इंडिया टीम में जाकर नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं समिति के अध्यक्ष अखिलेश उर्फ गुड्डू मिश्रा तथा आयोजक समिति के प्रबंधक प्रभाकर सिंह को धन्यवाद देता हूँ। HOCKEY GAME