• Mon. Dec 11th, 2023

    HIGH COURT / विधायक व पूर्व सांसद रमाकांत यादव की अर्जी खारिज, माफिया का सदन में जाना चुनाव व्यवस्था की गंभीर खामी- इलाहाबाद हाईकोर्ट

    ByA.K. SINGH

    Mar 3, 2023

    HIGH COURT / आज़मगढ़ : जहरीली शराब से मौत के मामले पूर्व सासंद व आज़मगढ़ के फुलपुर पवई के विधायक रमाकांतयादव की जमानत अर्जी खारिज कर दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजमगढ़ में गत वर्ष जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में माफिया घोषित विधायक रमाकांत यादव की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। HIGH COURT

    न्यायालय ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि बाहुबली और माफिया चुनाव जीतकर बार-बार लोकसभा और विधानसभा में पहुंचते हैं और यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनाव व्यवस्था में गंभीर कमी दर्शाता है। HIGH COURT

    याची आजमगढ़ से दो बार सांसद रह चुका है तथा पांच बार आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से विधायक रहा है और वर्तमान में भी वह विधायक है। HIGH COURT

    See also  HIGH COURT / माफिया अतीक के वकील की बार काउंसिल से होगी सदस्यता समाप्त