• Fri. Dec 1st, 2023

    HIGH COURT / माफिया अतीक के वकील की बार काउंसिल से होगी सदस्यता समाप्त

    ByA.K. SINGH

    Mar 31, 2023

    HIGH COURT / प्रयागराज :  माफिया अतीक अहमद के साथ उम्रकैद की सजा पाने वाले अधिवक्ता का रजिस्ट्रेशन बार काउंसिल करेगा निरस्त, अतीक के वकील खान सौलत हनीफ को एमपीएमएलए विशेष जज ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। HIGH COURT

    वही दो अपैल अतीक के गुनाह में बराबर के हिस्सेदार बन चुके उसके वकील की बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की मेम्बरशिप समाप्त कर दी जाएगी।HIGH COURT

    बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य व पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि बार काउंसिल से जुड़ा कोई भी अधिवक्ता किसी मामले में न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध हो जाता है तो उसकी सदस्यता समाप्त कर दी जाती है। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से भी मेम्बरशिप व सदस्यता समाप्त की जाएगी। HIGH COURT

     

    See also  TERRORIST CONNECTION / अशरफ ने पासपोर्ट अधिकारी को लिखा था पत्र , आतंकी जीशान कमर की पासपोर्ट बनवाने में की थी मदद