HARSH FAYERING / हाथरस : जिले के एक गेस्ट हाउस में स्टेज पर बैठे एक नई दुल्हन का हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें बड़े ही सरल ढंग से नई नवेली दुल्हनिया रिवाल्वर से फायरिंग कर रही है । HARSH FAYERING
उक्त घटना का वीडियो किसी रिश्तेदार ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। शुक्रवार की रात के इस वीडियो में दुल्हन को हर्ष फायरिंग करते दिखने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। रिवाल्वर उसके भाई की थी या किसी और की थी इसको लेकर भी संशय बना हुआ है। HARSH FAYERING
प्राप्त सूचना के अनुसार शादी के जश्न में फायरिंग करते वक्त किसी रिश्तेदार ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कथित वीडियो में एक व्यक्ति दुल्हन को पिस्तौल थमाते दिख रहा है जो जयमाल समारोह के बाद हवा में फायरिंग करते दिख रही है। HARSH FAYERING
हाथरस जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले की जांच करवाई जा रही है। वही सम्बंधित हाथरस जंक्शन के थाने के प्रभारी ने कहा कि जिसके नाम पर शस्त्र का लाइसेंस जारी किया गया था उस पर भी रविवार को मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के डर से नई नवेली दुल्हन फरार हो गई है जिसकी तलाश की जा रही है। HARSH FAYERING