• Fri. Dec 1st, 2023

    HANDICAPPED CHILDREN / दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की अनूठी पहल, दिव्यांग बच्चों को बचपन डे केयर सेंटर से बना रहे हैं सशक्त

    ByA.K. SINGH

    Feb 4, 2023

    HANDICAPPED CHILDREN / आज़मगढ़ : दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा वर्ष 2019 बचपन डे केयर सेंटर की स्थापना की गई। इसमें ऐसे दिव्यांग बच्चों को लिया जाता है जिनकी आयु 3 वर्ष से 6 वर्ष के बीच में होती हैं। इस बचपन डे केयर सेंटर में बच्चों को उनके घर से लाकर विभिन्न तीन अलग-अलग कक्षाओं में उनकी क्षमता के अनुसार टीचिंग एंड लर्निंग सिखाया जाता है।HANDICAPPED CHILDREN

    दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी शशांक सिंह ने बताया कि पीलीभीत स्कूल की तरह दिव्यांग बच्चों को सिखाया जाता है क्योंकि उनके माता-पिता व अन्य सामान्य शिक्षक उन्हें शिक्षा नहीं दे पाते इसलिए ऐसे बच्चों को विशेष अध्यापकों की सहायता से शिक्षा दी जाती है इसमें वी आई ,एम आर, एवं फिजकली हैंडीकैप बच्चों को अलग-अलग क्लासों में शिक्षा दी जाती है, जिससे वह बेसिक शिक्षा के स्कूलों में प्रवेश कर सकें।HANDICAPPED CHILDREN
    वहीं अध्यापिका ससुनन्दा तिवारी ने बताया कि हम लोग उन्हें गेम विभिन्न संसाधनों के द्वारा सिखाते हैं जिससे वह सामान्य बच्चों की तरह पढ़ लिख कर समझ सकें। होली विशेष टीचर बृज भूषण त्रिपाठी ने बताया कि मूक बधिर व नेत्रहीन बच्चों के साथ बौद्धिक अच्छा में बच्चों को भी यहां पर विशेष ढंग से टीचिंग के साथ गेम आज के बारे में उन्हें सिखाया जाता है ऐसे बच्चों की संख्या इस सेंटर में 60 है HANDICAPPED CHILDREN
    वही दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत संचालित बचपन डे केयर सेंटर के नेत्रहीन छात्र समर उपाध्याय ने रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर सभी लोगों के मन को मोह लिया HANDICAPPED CHILDREN