HALCHAL / आजमगढ़ : आजमगढ़ में भूकम्प के दो झटके लगभग11.35 रात्रि को आए। लोग अपने घरों से वापस निकल आए। वहीं कोटवा स्थित कृषि महाविद्यालय में अधिष्ठाता समेत सभी शिक्षक , छात्र एवम् कार्मिक अपने घरों एवम् छात्रावास से शोर मचाते हुए बाहर आ गए। वहां के लोगों द्वारा महसूस किया गया कि यह झटके रेक्त्तर स्केल पर लगभग6.2 के रहे होंगे। आजमगढ़ जनपद में किसी भी प्रकार की जनहानि किसी सूचना नहीं है। कृषि महाविद्यालय कोटवा में सभी सुरक्षित हैं किसी प्रकार के कोई क्षति की सूचना अभी तक नहीं प्राप्त हुई है। HALCHAL