• Fri. Dec 1st, 2023

    GUNNER SAHID SANDEEP / हाथों में शहीद बेटे की तस्वीर लिए,उमेश पाल हत्याकांड में शहीद कांस्टेबल संदीप निषाद के परिजनों ने सरकार को दिया धन्यवाद

    ByA.K. SINGH

    Apr 15, 2023

    GUNNER SAHID SANDEEP /  आजमगढ़ : जिले के अहिरौला ब्लॉक के विषईपुर निवासी  शहीद संदीप निषाद के परिजनो ने राहत की सांस तब ली जब उन्हें पता चला कि झांसी में उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को ढेर कर दिया । GUNNER SAHID SANDEEP

    मानसिक व आर्थिक रूप से टूट चुके , हाथ में बेटे की तस्वीर लिए कुर्सी पर बैठे संदीप निषाद के पिता संतराम निषाद ने कहा कि निश्चित ही हमारे बेटे की आत्मा को शांति मिली होगी । कई राजनीति दल इसकी जांच की मांग रहे है वहीं उमेश पाल हत्याकांड के दौरान शहीद हुए आजमगढ़ के गनर संदीप निषाद के परिजनों ने बदमाशों के एनकाउंटर को सही ठहराया है.। शहीद संदीप निषाद के पिता संतराम निषाद, माता समुंदरा देवी, भाई दीपचंद निषाद और विजय निषाद का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद संदीप निषाद की आत्मा को कुछ शांति मिली होगी।  GUNNER SAHID SANDEEP

    वही शहीद की मां ने बताया कि लेकिन पूरी तरह से शांति तब मिलेगी जब अतीक अहमद के पूरे परिवार का सफाया हो जाएगा। संदीप निषाद के परिवार का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी, वह उन्होंने सच कर दिखाया है। उम्मीद है कि आगे भी जो बचे हुए आरोपी हैं, उनका भी यही हाल होगा।  GUNNER SAHID SANDEEP

    See also  GOOD NEWS / जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न