• Fri. Dec 1st, 2023

    GUDDU MUSLIMS / गुड्डू मुस्लिम की धमकी भरी चिट्ठी मिलने से मचा हड़कंप लखनऊ के रहने वाले देवेंद्र तिवारी को मिली गुड्डू मुस्लिम के नाम से मिली धमकी

    ByA.K. SINGH

    Apr 21, 2023

    GUDDU MUSLIMS / माफिया अतीक अहमद के खास रहे  गुड्डू मुस्लिम की धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। इस चिट्ठी से लखनऊ के आलमबाग के रहने वाले देवेंद्र तिवारी को मिली गुड्डू मुस्लिम के नाम से धमकी मिली है। GUDDU MUSLIMS

    भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के घर पर रात में उनकी गाड़ी पर लगाया गया जान से मारने की धमकी भड़ा लेटर। GUDDU MUSLIMS

    देवेंद्र तिवारी ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की है। चिट्ठी में 20 लाख रुपए आज लेकर इलाहाबाद पहुंचने की दी धमकी दी गई है। लेटर में एडीजी एसटीएफ और सीएम योगी आदित्य नाथ के नाम का उल्लेख किया गया है। GUDDU MUSLIMS

    उमेश पाल हत्याकांड में शामिल है गुड्डू मुस्लिम जिसके ऊपर पुलिस द्वारा 5 लाख का इनामी है  घोषित किया गया है। गुड्डू मुस्लिम की तलाश एसटीएफ़ कर रही है। GUDDU MUSLIMS

    See also  SHAISTA PRAVEEN / इधर पुलिस शाइस्ता के लिए सर्च ऑपरेशन , उधर शाइस्ता परवीन सम्पत्ति को सुरक्षित करने में लगी है