• Mon. Dec 11th, 2023

    GOODNEWS/ AZAMGARH बहुरेंगे लाल मिर्च से जुड़े किसानों व कृषि वयव्यवसायियों के दिन, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री से की फोन पर बात,

    ByA.K. SINGH

    Jan 28, 2023

    GOOD NEWS AZAMGARH/ आजमगढ़ फूलपुर तहसील के कई विकास खंडों में भरवा लाल मिर्च की खेती की जाती है ।इसका प्रयोग आचार बनाने में किया जाता है स्थानीय सुविधाओं के अभाव में यहां के कृषि व्यवसायियो एवं व्यापारियों को समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है।GOOD NEWS
    आजमगढ़ के फूलपुर एलपीजी इंटर कालेज में भाजपा के द्वारा लोकसभा प्रवास संवाद कार्यक्रम के तहत केंद्रीय कृषि मन्त्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों , अधिवक्ताओं और व्यापारियों से सीधा संवाद किया । GOOD NEWS
    फूलपुर में व्यपारियों द्वारा मिर्चा मंडी का मामला उठाया गया, तो उन्होंने तत्काल प्रदेश के कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही से मिर्चा मंडी की समस्या के निराकरण के लिए वार्ता किया । साधन सहकारी समिति पर भी संवाद और लिखित पत्र उन्हें दिया गया । GOOD NEWS

    See also  AZAMGARH PRASHASAN  / एक मई से 30 जून तक कलेक्ट्रेट का कार्य समय प्रातः 6.30 बजे अपरान्ह 12.30 बजे तक