• Sun. Dec 10th, 2023

    GOOD NEWS / कृषि महाविद्यालय में गाजर घास जागरूकता सप्ताह की हुईं शुरूआत

    ByA.K. SINGH

    Aug 17, 2023

    GOOD NEWS / आजमगढ़ : कृषि महाविद्यालय आज़मगढ़ में गाजर घास उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है l जोकि 16 अगस्त से 22 अगस्त तक चलाया जाएगा l जिसकी शुरूआत कृषि महाविद्यालय को गाजर घास से मुक्त करने से हुई एवं कृषि विज्ञान केन्द्र तक इस अभियान को चलाया गया ।   GOOD NEWS

    इस जागरूकता सप्ताह का आयोजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह की अगुआई में किया गया l।इस कार्यक्रम के तहत अधिष्ठाता महोदय ने सभी को गाजर घास खत्म करने के लिए जागरूक किया एवं इससे होने वाले नुकसान को बताया । जैसा कि हम सब जानते है कि गाजर घास विश्व की सबसे ख़तरनाक खरपतवार है जो कि मनुष्य में विभिन्न प्रकार के रोग जैसे दमा व एलर्जी पैदा करता है इस घास से पशुओं को भी बहुत नुकसान होता हैl। GOOD NEWS

    इस घास को खत्म करने के लिए इसमें फूल आने से पहले इसको उखाड़ कर कहीं मिट्टी में दबा देना चाहिए उखड़ते समय हाथ पर ग्लब्स और मुंह पर मास्क जरूर लगा कर रखे । इस दौरान डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ संदीप पांडेय, डॉ प्रकाश यादव, डॉ रेनू गंगवार, डॉ विनोद कुमार, डॉ विमलेश कुमार, डॉ टी पांड्याराज, डॉ विनीत प्रताप सिंह उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी । GOOD NEWS

    See also  GOOD NEWS / स्वर्णप्राशन की एक-एक बूंद अमृत समान गुणकारी - डॉ0 डी.डी. सिंह