GOOD NEWS / आजमगढ़: यदि आप समसामयिक विषयों पर लिखने में महारत रखते हैं तो भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित की जा रही ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में शामिल होकर 50 हजार रुपए तक पुरस्कार में जीत सकते हैं। दरअसल भारतीय डाक विभाग अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। GOOD NEWS
प्रतियोगिता का विषय “डिजिटल इंडिया फार न्यू इंडिया” निर्धारित है। प्रतियोगिता लेखन की दो श्रेणियों है। इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में) लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) हस्त लिखित पत्र हिन्दी/ अंग्रेजी में प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मंडल के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट/साधारण डाक के माध्यम से भेजा जा सकता है।पत्र लेखन प्रतिभागी का पहला वर्ग 18 वर्ष तक तथा दूसरा वर्ग 18 वर्ष से अधिक होगा। GOOD NEWS
प्रत्येक श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ प्रथम दृतीय एवम तृतीय विजेताओं को क्रमश: 25,000/-, 10,000/- और 5,000/- से पुरस्कृत किया जाएगा। अखिल भारतीय स्तर पर चयनित पत्रों को क्रमशः प्रथम 50 हजार, दृतीय 25 हजार व तृतीय श्रेणी विजेता को 10 हजार पुरस्कार दिया जाएगा। पत्रों को प्राप्त होने की अंतिम तारीख 25अक्टूबर है। जबकि गांवो के लोग शाखा पोस्टमास्टर के माध्यम से भेज सकते हैं। इस बाबत प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि ढाई आखर राष्ट्रीय स्तर का पत्र लेखन अभियान न केवल पत्र लेखन की कला का उत्सव है, बल्कि यह देश भर के व्यक्तियों के लिए अपने विचारों, भावनाओं और मंतव्यों को सार्थक तरीके से व्यक्त करने का एक अवसर भी है। कहा कि यह अभियान लोगों में रचनात्मकता, मौलिकता और आत्म अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करेगा। GOOD NEWS