GOOD NEWS / आजमगढ़ : अंधेरों को कोसने की बजाय आइये एक दीपक जलाया जाए , प्रयास के जो स्लोगन है- जहां आप का दर्द है, वहीं हमारा फर्ज है। जो आपकी भूख है, उसी से हमें तकलीफ है। -हम कहते ही नहीं वरन इसको धरातल पर उतारने का भी पूरा प्रयास करते हैं। GOOD NEWS
आज उसी क्रम में पुनः आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय का लावारिस वार्ड जहां पर प्रयास के साथियों ने अपने कर्तव्यों का किया पालन, जिम्मेदारों का नैतिक पतन होने के कारण प्रयास के साथी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सप्ताह में एक दिन लावारिस वार्ड पहुंच करके साफ-सफाई से लेकर असहाय जिनके आगे पीछे कोई नहीं है मरीजों को वस्त्र आदि पहनाते हुए फल, फ्रूट विस्किट, पानी का जो भी बन पड़ता है अपने स्तर से सहयोग प्रदान करते हैं आज इस अवसर पर शंभू दयाल सोनकर,राजीव कुमार शर्मा, शिव प्रसाद पाठक आदि साथी उपस्थित रहे। GOOD NEWS