• Mon. Dec 11th, 2023

    GOOD NEWS / स्वर्णप्राशन की एक-एक बूंद अमृत समान गुणकारी – डॉ0 डी.डी. सिंह

    ByA.K. SINGH

    Jul 19, 2023

    GOOD NEWS  / आजमगढ़ : बच्चों के बार-बार बीमार होने से चिंतित माता-पिता के लिए अच्छी खबर है। चाइल्ड केयर क्लिनिक सिधारी में देसी नुस्खों से तैयार स्वर्णप्राशन नामक औषधि की व्यवस्था की गई है। द्रव्य रूप में उपलब्ध इस औषधि की एक-एक बूंद बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाएंगी। यह औषधि हर माह पुष्य नक्षत्र में दी जा रही है। GOOD NEWS

    शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह ने बताया कि छः माह से लेकर सोलह वर्ष तक के बच्चों के बार-बार बीमार होने का कारण उनकी कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता है। इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। विटामिन डी व खून की कमी हो जाती है। लंबाई पर असर पड़ता है। डॉ. डी.डी. सिंह के यहां पिछले चार वर्षों से स्वर्णप्राशन की खुराक पिलाई जा रही है। GOOD NEWS
    डॉ. सिंह ने बताया कि शहद व देसी घी में स्वर्ण के नैनो पार्टिकल के साथ कुछ बल व बुद्धिवर्धक औषधि मिलाकर स्वर्णप्राशन की खुराक तैयार की गई है। यह बच्चों के लिए काफी लाभकारी है।
    शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह ने 31 अक्टूबर 2018 से अब तक हजारों बच्चों को स्वर्णप्राशन की दवा पिलाई है। इसमें से कुछ बच्चों को रोग प्रतिरोधक बढ़ाने वाली सामान्य दवा दी गईं, वहीं कुछ बच्चों को पुष्य नक्षत्र में हर माह स्वर्णप्राशन औषधि पिलाई गई। साथ में योग कराया गया। स्वर्णप्राशन लेने वाले बच्चे, अन्य बच्चों की तुलना में कम बीमार हुए। वे ऊर्जावान भी अधिक पाए गए। GOOD NEWS
    डॉ. डी.डी. सिंह ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी, आटिज्म व डाउन सिंड्रोम जैसी बीमारियों में स्वर्णप्राशन काफी गुणकारी सिद्ध हुआ है। स्वर्णप्राशन से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है। ऐसे बच्चे जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, उन्हें चाइल्ड केयर क्लिनिक में प्रत्येक पुष्य नक्षत्र को स्वर्णप्राशन का सेवन कराया जा सकता है। कल देर रात तक चले शिविर में जय सिंह, मान्या सिंह, स्वास्तिक, माहिका, रुषांक, अभिनव, अंशिका, अखण्ड प्रताप सिंह, अमर्त्य पाण्डेय, कबीर, शिवांश सहित कई बच्चों को स्वर्णप्राशन की खुराक पिलाई गई। अगला शिविर पुष्य नक्षत्र के दिन 14 अगस्त 2023, सोमवार को लगेगा। GOOD NEWS

    See also  NAYAYYIK TRANSFER /न्यायिक अधिकारियों के हुए स्थानान्तरण, शुभकामनाओं के साथ दी गई भावभीनी विदाई