• Fri. Dec 1st, 2023

    GOOD NEWS / प्रयास सामाजिक संगठन का एक और बेहतर प्रयास : अहिरौला विकासखंड में हुआ तीर्थराज प्रयास सेवा सदन का शुभारम्भ

    ByA.K. SINGH

    Jul 9, 2023

    GOOD NEWS  / आजमगढ़ : सामाजिक सरोकार के लिए जाने जाने वाला और निर्धनों और बेसहारा लोगों को संबल देने वाले संगठन प्रयास ने सेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ते हुए तीर्थराज प्रयास सेवा सदन का शुभारम्भ 9 जुलाई दिन रविवार को अहिरौला ब्लाक के बिलारी राजापट्टी ग्राम में हुआ। GOOD NEWS

    जिसमें मुख्य रूप से निशुल्क चिकित्सा कैंप के अलावा असहाय तथा वंचित वर्ग के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डा सुभाष सिंह, सिंहासिनी वाटिका के प्रबंधक एसएन सिंह व प्रयास राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य रूप से डा सुभाष सिंह, डा संजय यादव-विशेषज्ञ नाक कान गला, डा इमरान अहमद, बाल रोग विशेषज्ञ डा डीपी सिंह, ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन से डा एसपी सिंह, डा अनिल कुमार गौड़, डा रामकेश यादव, डा विशाल गौड़, डा वीरेंद्र पाठक, डा सौरभ पाठक आदि कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 150 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।  GOOD NEWS
    इस मौके डा. सुभाष सिंह ने कहाकि स्वस्थ शरीर व्यक्ति को भगवान द्वारा दिया गया, सबसे बड़ा वरदान हैं, लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के हाथ में होता है। इसके लिए उसको नशा और भारी खाना खाने से बचना चाहिए। लेकिन आज के दौर में लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है, इस कारण से वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इसी का कारण है कि लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। -तीर्थराज प्रयास सेवा सदन द्वारा किया जा रहा सेवा का कार्य क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।  GOOD NEWS
    प्रयास के अध्यक्ष रणजीत ने चिकित्सकों के प्रति आभार जताते कहा कि प्रयास की सेवा आगे भी जारी रहेगी।-
    इस अवसर पर राणा बलवीर सिंह, रामअवतार अग्रहरि इंजीनियर सुनील यादव सहित प्रयास समाजिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थिति रहे। GOOD NEWS

    See also  EXAM AGRICULTURE / कृषि महाविद्यालय कोटवा में प्रथम वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं हुई प्रारम्भ