GOOD NEWS / आजमगढ़ : प्रयास सामाजिक संगठन के माध्यम से वृद्धाश्रम फरिहां आजमगढ़ पर प्रयास संगठन के सहयोगी तिवारी कंसल्टेंसी बड़ादेव के प्रबंधक सुजीत तिवारी द्वारा कंसल्टेंसी की फाउंडर मेंबर ज्योति कुमारी की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बृद्धाश्रम पर वृद्ध जनों को भोजन के उपरांत सभी वृद्ध महिला पुरुषों को तेल, साबुन,चप्पल के गर्म वस्त्र आदि का किया गया वितरण। GOOD NEWS
संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि प्रयास का प्रयास धीरे-धीरे सफल हो रहा है समाज के तमाम जागरूक लोग संगठन के माध्यम से ऐसे अवसरों पर नेक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।- सुजीत तिवारी जी ने बताया कि ज्योति कुमारी जी हमारी तिवारी कंसल्टेंसी की फाउंडर मेंबर थी उनके ना रहने पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए जो भी बन पड़ता है हम समाज के असहाय जरूरतमंदों के लिए करते रहते हैं। -इस अवसर पर व्रेनोब्रेन से गरिमा बरनवाल जी, ओमसी बरनवाल,जेपी दूबे, उमाशंकर गुप्ता, अभिभावक संघ से सत्या सिंह जी, डीएन सिंह, विजय सिंह, अनूप कुमार सिंह, शरद, मोनू सहित संगठन के तमाम साथी मौजूद रहे । GOOD NEWS