• Sun. Dec 10th, 2023

    GOOD NEWS  / सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी ने एशियाई खेलों में भारत को पहला बैडमिंटन स्वर्ण दिलाया , बैडमिंटन में भारत को तीन पदक

    ByA.K. SINGH

    Oct 7, 2023

    GOOD NEWS  /  एशियाई विजेता सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी एशियाई खेलों में बैडमिंटन के पहले स्वर्ण पदक को चूम लिया, चीन के हांग्झोयु में दूसरे क्रम के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल के फाइनल में दक्षिण कोरिया के किम वोन हो और चोई सोल गयु को 21- 18 ,21-16 से 58 मिनट में हराकर ऐतिहासिक स्वर्णिम सफलता हासिल की हैं,भारत को एशियाई खेलों में बैडमिंटन में इस बार तीन पदक-एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य हासिल हुए हैं, यह एशियाई खेलों में भारत का 26वां स्वर्ण पदक और 101,वां पदक हैं।  GOOD NEWS
    बैडमिंटन पुरुष युगल सेमीफाइनल में सात्विक और चिराग ने पूर्व विश्व विजेता मलेशिया के आरोन चिआ और सोह वूई यिक को 21-17,21-12 से 47 मिनट में हराया, एशियाई खेलों में बैडमिंटन में फाइनल खेलनेवाली यह पहली भारतीय जोड़ी है, सात्विक और चिराग की इस मलेशियाई जोड़ी पर 10वें मुकाबले में लगातार दूसरी जीत हैं, 18जून 2023 को इंडोनेशिया खुली सुपर-1,000 बैडमिंटन स्पर्धा सात्विक और चिराग ने आरोन चिआ और सोह वूई यिक को 21-17,21-18 से हराकर उलटफेर करते हुए जीती थी, इससे पहले भारतीय जोड़ी सभी आठ मुकाबले में हारी थी। GOOD NEWS
    विश्व नंबर 3 सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर के नगे जू जिई और जोहान प्राजोगो को 21-7,21-9 से 31मिनट में हराने से पहले दूसरे दौर में पूर्व विश्व जूनियर विजेता, विश्व नंबर 11 इंडोनेशिया के लेओ रोली कार्नान्डो और डेनिएल मार्थिन को एक घंटे 24 मिनट के संघर्ष में 24-22,16-21,21-12 से पराजित किया, एशियाई खेलों के पुरुष टीम फाइनल में भी सात्विक और चिराग ने अपना मैच जीता था, भारत ने चीन 2-3से फाइनल हारकर रजत पदक हासिल किया,1982 नईदिल्ली में लिराय डिसा और प्रदीप गंधे के कांस्य पदक के बाद एशियाई खेलों में पुरुष युगल में भारत के नाम पहला पदक है,
    *भारतीय जोड़ी के प्रशिक्षक पूर्व ओलंपियन डेनमार्क के *मैथियास बोई* है, सात्विक और चिराग इसी साल एशियाई विजेता बन चुके हैं, इस साल विश्व टूर की 3 स्पर्धाओं को भी जीत चुके हैं,
    *41 साल बाद एशियाई खेलों में बैडमिंटन में पुरुषों को पदक*
    विश्व नंबर 7 एच एस प्रणोय ने भी पुरुष एकल में 1982 नईदिल्ली के बाद पहला पदक दिलाया, तब सैयद मोदी ने कांस्य पदकऊ हासिल किया था, अब प्रणोय यह श्रेय हासिल करने वाले दूसरे भारतीय है, कंधे की तकलीफ से पीड़ित पांचवें क्रम के एच एस प्रणोय, सेमीफाइनल में छठवें क्रम के चीन के लि शि फेंग से 16-21,9-21 से 51 मिनट में पराजित हुए, प्रणोय की लि शि से चौथे मुकाबले में यह पहली बार है, प्रणोय ने जापान खुली स्पर्धा में लि शि को 21-17,21-13 से हराया था, इसी साल मलेशिया मास्टर्स और 2019 में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा लखनऊ में भी प्रणोय जीते थे, प्रणोय इस साल विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में भी कांस्य पदक प्राप्त कर चुके हैं,
    प्रणोय क्वार्टर फाइनल में कमर की चोट की वजह से पट्टी बांध कर खेले, जुझारु क्षमता दिखाते हुए पूर्व आल इंग्लैंड विजेता मलेशिया के ली जी जिआ को एक घंटे 18 मिनट में 21-16, 21-23,22-20 से हराया , प्रणोय पहला गेम 5-11से पीछे होकर जीते, तीसरे और निर्णायक गेम में भी प्रणोय 2-4और 4-7 से पीछे होकर 11-10,13-10और 15-13 से आगे हुए, ली ने 16-16 की बराबरी की, प्रणोय ने मेडिकल टाइम आउट लिया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की, प्रणोय के प्रशिक्षक पूर्व आल इंग्लैंड विजेता, भारत के मुख्य बैडमिंटन प्रशिक्षक द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त  पुलैला गोपीचंद है।
    सिंधु तीसरे पदक से वंचित
    पिछले एशियाई खेलों 2018 जकार्ता इंडोनेशिया में रजत पदक प्राप्त पी वी सिंधु इस बार क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 5 चीन की ही बिंग्जिआओ से 16-21,12-21से 47 मिनट में हार कर पदक से वंचित रह गई, सिंधु ने ही बिंग्जिआओ को ही हराकर 2021में टोक्यो ओलंपिक2020 का कांस्य पदक हासिल किया था, लेकिन इस समय वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, सिंधु ने 2014 के एशियाई खेलों इंचियोन कोरिया में भी महिला एकल का कांस्य पदक प्राप्त किया था। GOOD NEWS
    महिला एकल फाइनल ओलंपिक विजेता चीन की चेन युफेई और विश्व नंबर एक , विश्व विजेता कोरिया की एन से युंग के बीच है, एन से युंग ने ही बिंग्जिआओ को 21-10,21-13से सेमीफाइनल में हराया, इस सेमीफाइनल मैच की अंपायरिंग भारत के अंतरराष्ट्रीय अंपायर अजेंद्र राय ने की । GOOD NEWS

    See also  ATIQ AHEMAD / प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद से जुड़ी खबर, अतीक के घर से मिला विवादित पोस्टर,