GOOD NEWS / आजमगढ : स्वावलंबन, स्वरोजगार और स्वउद्यमिता एवं स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत महाराजा सुलेह देव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आजमगढ़ द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप कोनक्लेब का आयोजन शिब्ली नेशनल पी जी कॉलेज आजमगढ़ में किया गया । GOOD NEWS
कार्यक्रम में सोहेल देव विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप शर्मा तथा वेदांता हॉस्पिटल के अध्यक्ष और शिब्ली पीजी कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित रहे । जिसमें जिले के स्वउद्यमीयो को सम्मानित किया गया जिसमें कृषि महाविद्यालय के छात्र अनुराग कुशवाहा बीएसी ( कृषि चतुर्थ वर्ष)आशीष राव (चतुर्थ वर्ष)बाशु सिंह (बीएससी कृषि तृतीय वर्ष)को अवार्ड से सम्मानित किया । इस मौके पर डॉ० अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे। GOOD NEWS
महाविद्यालय के छात्रों द्वारा लो कॉस्ट इनक्यूबेटर का निर्माण डॉ संदीप पांडे के नेतृत्व में किया गया था, जिसका परीक्षण सफलतापूर्वक हुआ यह इनक्यूबेटर स्वरोजगार के अवसर के साथ-साथ युवाओं को नए रोजगार ओर प्रोत्साहित करेगा । महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं साथ ही छात्रों द्वारा किए गए नवाचारों को प्रोत्साहित किया । GOOD NEWS